कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पद को लेकर छीडी जंग रुद्रपुर में कांग्रेस के दो गुट आमने-सामने सीपी की ताजपोशी को लेकर खींची जुबानी तलवारें
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पद को लेकर छीडी जंग रुद्रपुर में कांग्रेस के दो गुट आमने-सामने सीपी की ताजपोशी को लेकर खींची जुबानी तलवारें
الصحف محدث منذ 3 سنوات

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पद को लेकर छीडी जंग रुद्रपुर में कांग्रेस के दो गुट आमने-सामने सीपी की ताजपोशी को लेकर खींची जुबानी तलवारें

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पद को लेकर छीडी जंग रुद्रपुर में कांग्रेस के दो गुट आमने-सामने सीपी की ताजपोशी को लेकर खींची जुबानी तलवारें

रुद्रपुर : कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस फिर एक बार दो गुटों में तब्दील हो गई है।हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा से अध्यक्ष की कुर्सी छिन कर कांग्रेस नेता सीपी शर्मा की ताजपोशी कर दी।इसी पद का ख्वाब सहेजने वाली कांग्रेस नेत्री श्रीमती मीना शर्मा को जोर का झटका धीरे से लगा। वहीं पूर्व महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा भी इससे पूरी तरह नाराज़ नजर आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड ने सीपी शर्मा की ताजपोशी को लेकर अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर कर दी है। चर्चा तो यह तक है कि विधायक बेहड इस मामले को लेकर पार्टी तक छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। जिसके बाद कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सड़कों पर आ गई है।एक गुट का कहना है कि पार्टी के आला नेताओं ने बरसों से कांग्रेस का परचम लहराने वाले नेताओं की अनदेखी की है। जबकि कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा का कहना है कि वह कांग्रेस के प्रति समर्पित कार्यकर्ता हैं। उन्हें प्रदेशिक नेतृत्व ने उनकी सेवाओं का लाभ दिया है। उनका कहना है पूर्व महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा के कार्यकाल में कांग्रेस ने हर चुनाव से हार का मुंह देख। उन्होंने जमीनी कार्यकर्ताओं को हर चुनाव में दूर रखा , और बंद करने में बैठ कर नेतागिरी करते रहे हैं। जिससे पार्टी कमजोर हुई। वहीं पूर्व महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा का कहना है कि सीपी शर्मा ने हर चुनाव से मुंह मोड़ कर काम किया। उन्होंने पार्टी के लिए कुछ विशेष नहीं किया। वहीं मीना शर्मा का कहना है जिन्होंने कांग्रेस के लिए अपनी कमर तोड़ी उन्हें नजर अंदाज कर महानगर अध्यक्ष का पद सौंपा गया है।

0
0
2
0
0
0
0
0
0
0 تعليقات

اشترك في النشرة الإخبارية عبر البريد الإلكتروني وتلقي التحديثات في بريدك الوارد مباشرة.

Follow Us on Facebook